रायपुर: इन दिनों प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर सियासत गर्माई हुई है. पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता एमए इकबाल ने कहा कि, 'किसान नहीं बल्कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'.
किसान नहीं बल्कि रमन और जोगी ठगा महसूस कर रहे हैं : कांग्रेस - रमन सिंह और अजीत जोगी
कांग्रेस प्रवक्ता एमए इकबाल ने कहा कि, 'किसान नहीं बल्कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'.
जोगी के बयान पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, 'जनता ने हमें बंपर सीटों से जिताया है इसलिए रमन सिंह और अजीत जोगी खुद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. हमने 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है. वहीं आदर्श आचार सहिंता चल रही है जो खत्म होते ही सरकार बचे हुए किसानों का भी कर्ज माफ करेगी'.
बता दें कि बीते दिनों कर्ज के मामले में दो किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी थी. इसके बाद से भाजपा और जोगी कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि, 'किसानों से कर्ज माफी केवल वादा ही रह गई है. किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'.