रायपुर:छत्तीसगढ़कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. पीसीसी चीफ मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पत्र लिखकर कहा है कि 'संकट के समय पीड़ित मानव की सेवा ही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी.' पत्र में पीसीसी चीफ ने कहा है कि इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन 15 सितंबर को नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 संकट के समय में सबने अपने बहुत से करीबियों को खोया है. उन्होंने कहा है कि आज पूरा देश और प्रदेश इस महामारी के प्रकोप के कारण परेशान हैं. कल क्या होगा कैसे होगा किसी को नहीं पता.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्र में लिखा है कि काल के क्रूर हाथों की पहुंच रोज-रोज किसी न किसी परिचित या स्नेही तक पहुंच रही है. देश में 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस आपदा से हो गई है. वहीं लगभग 48 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. मोहन मरकाम ने पत्र में आगे लिखा है कि इस कोरोना काल में अपनों की तकलीफ से उनका मन बहुत अशांत और आहत है. ऐसे समय में पीड़ित मानवता की वे जितनी सेवा कर पाएं वह ईश्वर की कृपा होगी.
पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 63 हजार 991, कुल 555 की मौत