छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहन मरकाम नहीं मनाएंगे जन्मदिन, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पत्र लिख भेजा संदेश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. यह फैसला उन्होंने कोरोना महामारी की वजह से लिया है. साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पत्र लिखकर एक संदेश भेजा है.

Congress state president Mohan Markam
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम

By

Published : Sep 14, 2020, 3:58 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. पीसीसी चीफ मरकाम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को पत्र लिखकर कहा है कि 'संकट के समय पीड़ित मानव की सेवा ही मेरे प्रति आपकी शुभेच्छा होगी.' पत्र में पीसीसी चीफ ने कहा है कि इस साल उन्होंने अपना जन्मदिन 15 सितंबर को नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोविड-19 संकट के समय में सबने अपने बहुत से करीबियों को खोया है. उन्होंने कहा है कि आज पूरा देश और प्रदेश इस महामारी के प्रकोप के कारण परेशान हैं. कल क्या होगा कैसे होगा किसी को नहीं पता.

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्र में लिखा है कि काल के क्रूर हाथों की पहुंच रोज-रोज किसी न किसी परिचित या स्नेही तक पहुंच रही है. देश में 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस आपदा से हो गई है. वहीं लगभग 48 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से पीड़ित हैं. मोहन मरकाम ने पत्र में आगे लिखा है कि इस कोरोना काल में अपनों की तकलीफ से उनका मन बहुत अशांत और आहत है. ऐसे समय में पीड़ित मानवता की वे जितनी सेवा कर पाएं वह ईश्वर की कृपा होगी.

पढ़ें:COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 63 हजार 991, कुल 555 की मौत

पीसीसी चीफ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को लिखे पत्र में कहा है कि 'मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने शुभचिंतकों कांग्रेस जनों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी प्रकार का समारोह न किया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों की मदद की अपेक्षा रखता हूं. भोजन, दवाई अस्पताल पहुंचाना रक्तदान, प्लाज्मा दान जैसे अनेक माध्यम है, जिसे किया जा सकता है. कोरोना पीड़ितों की जो आप सब तन-मन-धन से मदद कर सकें वहीं मेरे प्रति आपकी इच्छा होगी.'

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 63 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. रविवार को 2 हजार 228 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 63 हजार 991 हो गई है. इनमें से 28 हजार 195 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 931 है. रविवार को 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अबतक कुल 555 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details