रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने भी कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव के मुख्यमंत्री राहत कोष मे अपने एक माह का वेतन दान करने की घोषणा की है.
कोरोना से जंग: मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक महीने का वेतन किया दान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोरोना वायरस और इसकी वजह से चल रहे लॉकडाउन से प्रभावितों की सहायता के लिए 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जमा किए एक महीने का वेतन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अपने ट्वीट मे मरकाम ने लिखा कि कोरोना संक्रमण (COVID-19) को रोकने के लिए शासन और प्रशासन ने सख्त कदम है जो सरहनीय है.
उन्होंने लिखा है कि लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिए सीएम भूपेश बघेल की अपील पर एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे दान करता है. इस संबध मे मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र भी लिखा है.