छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का रायपुर दौरा, मोदी सरकार के खिलाफ मशाल रैली की करेंगी अगुवाई - बिलासपुर में मशाल जुलूस

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गई हैं. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस मशाल रैली निकालने जा रही है. इस रैली में कुमारी शैलजा हिस्सा लेंगी

kumari selja
कुमारी शैलजा

By

Published : Apr 1, 2023, 5:17 PM IST

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा

रायपुर: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज रायपुर पहुंची. उन्होंने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर मोदी सरकार को घेरा है. कुमारी शैलजा ने इसके विरोध में मशाल रैली निकालने की बात कही है.

कुमारी शैलजा ने कहा कि" आज हम रायपुर में मशाल रैली निकालने जा रहे हैं. राहुल गांधी की, जिस प्रकार लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. देशभर में इस बात के खिलाफ आज आवाज उठ रही है. आज हम रायपुर में मशाल जुलूस निकालने जा रहे हैं. कल बिलासपुर में मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके अलावा भी कई तरह के प्रदर्शन किए जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें;राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की इतनी जल्दी क्यों: टीएस सिंहदेव

कानूनी तरीके से डील किया जाएगा राहुल का मामला:राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कोर्ट में अपील करने को लेकर छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी ने कहा कि "यह कानूनी बात है. कानूनी तरीके से ही डील किया जाएगा."

यह भी पढ़ें;Chhattisgarh : विधानसभा चुनाव में ओबीसी क्यों हैं गेमचेंजर, कांग्रेस और बीजेपी दोनों की है नजर

कांग्रेस जिला कार्यालय का लोकार्पण:रायपुर पहुंची कुमारी शैलजा आज जिला कांग्रेस कार्यालय का लोकार्पण करेंगी. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देर शाम मशाल रैली निकालेंगे.

तीन दिनों के दौरे पर कुमारी शैलजा:छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज से तीन दिनों के रायपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे संगठन के अलग अलग पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भी कई तरह की बैठकें होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details