रायपुर:कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में महापौर और सभापतियों की बैठक ली. बैठक के दौरान कुमारी शैलजा ने सभी महापौर और सभापतियों के कार्यों की समीक्षा की. चुनाव को लेकर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी. शहरी क्षेत्रों में चलने वाली सरकारी योजनाएं के बारे में महापौर और सभापतियों से फीडबैक लिया गया. शहरों में भी फंड की कमी नहीं है. आम नागरिक खुश है, उनके लिए काम हो रहा है. काम के दम पर लोगों के मन को जीत रहे है, किसी ने नाराजगी व्यक्त नहीं की.
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि महापौर और सभापति से बातचीत हुई. रूटीन प्रोसेस किया गया, चर्चा हुई, उनके तरफ से कुछ सुझाव आए. स्थानीय स्तर पर कुछ समस्याएं हैं जिसका निराकरण प्रभारी मंत्री की तरफ से किया जाएगा. शैलजा ने आगे बताया कि महापौर और सभापतियों की 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी भूमिका है. इसके लिए उन्हें अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए गए है.
कांग्रेस ने ईडी पर शराब कंपनियों को बचाने का लगाया आरोप, एसीबी ईओडब्ल्यू से की जांच की मांग
कुमारी शैलजा का भाजपा पर हमला: भाजपा पर हमला करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ ना सिर्फ गांव में बल्कि शहरों में भी मिल रहा है. भाजपा को कई मुद्दा नहीं मिल है इसलिए वो धर्म के नाम पर लोगों के बहला रहे हैं. लेकिन कांग्रेस सरकार अपने काम के दम पर लोगों के मन को जीत रही है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा भूपेश बघेल ही होंगे: टीएस सिंहदेव
बैठक में ये रहे शामिल: बैठक में चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल, अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की, रायगढ़ महापौर जानकी काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, धमतरी महापौर विजय देवांगन, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख, जगदलपुर महापौर सफिरा साहू, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, भिलाई महापौर नीरज पाल, भिलाईचरौदा महापौर निर्मल कोसरे, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति गायत्री बिरहा, जयंत ठेठवार, श्यामसुंदर सोनी, अनुराग मसीह, प्रमोद दुबे, राजेश यादव, हरिनारायण धकेता, कविता साहू, कृपाराम निषाद, गिरवर बंटी साहू, कृष्णा चंद्राकर, केशव बंछोर उपस्थित रहे.