रायपुर:केंद्र सरकार पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदे जाने के लिए दबाव बनाने के लिए राज्य सरकार बड़े आंदोलन की तैयारी में है. इसके तहत प्रदेश के हजारों किसान 13 नवंबर को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. किसानों के आंदोलन में जान फूंकने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी चंदन यादव गुरुवार को रायपुर पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस के आंदोलन को देने जोर आज रायपुर पहुंचेंगे चंदन यादव - समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं. यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
रणनीति पर करेंगे चर्चा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव 7 नवबंर को दोपहर 2.20 बजे माना विमानतल पहुंचकर राजीव भवन के लिये रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे राजीव भवन में आंदोलन से संबंधित रणनीति पर चर्चा करेंगे.
धरना प्रदर्शन में होंगे शामिल
चंदन यादव 8 नवंबर को सुबह 11 बजे रायपुर से आरंग के लिये रवाना होंगे. जहां वे दोपहर 12 बजे आरंग में आयोजित ब्लाक जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे भीमखोज में आयोजित ब्लाक जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन आंदोलन में भाग लेंगे.