छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है. बैठक पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ले रहे हैं.

ongress-state-executive-meeting
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

By

Published : Jan 3, 2021, 1:52 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में यह बैठक चल रही है.
बैठक के दौरान चार प्रमुख एजेंडो पर चर्चा हो रही हैं. जिसमें प्रदेश में चल रही धान खरीदी की खरीदीवार निगरानी पर चर्चा जारी है. साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों पर भी बैठक के दौरान रणनीति तैयार की जाएगी.

मरकाम की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

पढ़ें- डी पुरंदेश्वरी की संभागीय, जिला और सह प्रभारी के साथ बैठक

इसके अलावा जिला मुख्यालयों में कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट पर भी बैठक में मोहन मरकाम चर्चा कर रहे हैं. सेवाग्राम वर्धा में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा पर भी बैठक के दौरान तैयार की जाएगी. इस बात की जानकारी मोहन मरकाम ने बैठक शुरू होने के पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी.

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आज दो बैठक है.पहली बैठक प्रदेश कार्यकारिणी की चल रही हैं. दूसरी बैठक जिला अध्यक्षों की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details