छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : गांव के वरिष्ठ कांग्रेसी और कार्यकर्ता तय करेंगे सरपंच और पंच प्रत्याशी के नाम - Congress starts preparations for three-tier panchayat election

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं से चर्चा कर के उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा.

Congress starts preparations for three-tier panchayat election
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

By

Published : Jan 2, 2020, 11:58 PM IST

रायपुरः विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. पंचायत चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संबंधित पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है.

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

पंचायती चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अहम घोषणा की है. कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की एकतरफा जीत का दावा किया है. शैलेश ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पंचायती चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करेगी.

सर्वसम्मति से प्रत्याशी का नाम होगा तय
जिला के प्रभारी पदाधिकारियों और जिला कांग्रेस अध्यक्षों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिया है. जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य के लिए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के नाम की सर्व अनुमति लेकर घोषणा की जाएगी. ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रत्याशी तय करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श कर आपसी समन्वय स्थापित कर जीतने योग्य को प्रत्याशी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details