छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अब तो मान सरकार तेरी फेल है' कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया महंगाई का रिंगटोन - छत्तीसगढ़ कांग्रेस

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh government) पूरे होने को लेकर सरकार पर हमलावर है.वहीं कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ महंगाई का रिंगटोन (ringtone of inflation against bjp) जारी कर दिया है.

ringtone of inflation against bjp
महंगाई का रिंगटोन

By

Published : Jun 12, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 10:05 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं(ringtone of inflation against bjp). बीजेपी कई मुद्दों को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक-एक व्यक्ति के कानों तक रिंगटोन के माध्यम से इस बात को पहुंचाने गीत के शक्ल में रिंगटोन को जारी किया. इस रिंग टोन को कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने तैयार किया है.

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया महंगाई का रिंगटोन

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केन्द्र की मोदी सरकार के 7 साल में कहे गए झूठ से लोगों का ध्यान हटाने अभियान चला रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पर स्वरचित मुद्दे निर्मित कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

'भूपेश सरकार ने किया चमत्कार, 30 महीने में बनाया 36 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जदार'

संसदीय सचिव ने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब पूरे देश भर में महंगाई के खिलाफ आन्दोलन करने आम जन को भी जोड़ा जाए. मोदी सरकार 7 साल पहले अच्छे दिन आएंगे के नारे के साथ सत्ता में आई थी. पूरे देश में एक माहौल निर्मित किया था कि यूपीए सरकार की वजह से महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन मोदी सरकार ने देश की जनता को 100 गुना महंगाई देकर भ्रष्टाचार की सीमाओं को भी लांघ दिया है.

देश की जनता के अरबों रुपये लूट लिए गए

विकास उपाध्याय ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विजय माल्या से लेकर निरव मोदी, चौकसी, ललित मोदी सभी के साथ इनका अरबों रुपये का शेयर है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक रणनीती के तहत भ्रष्टाचार के स्वरूप को बदल कर इन भगौड़ों के माध्यम से देश की जनका के अरबों रुपये लूट लिए.

अब तक की सबसे अलोकप्रिय सरकार है बघेल सरकार, उल्टी गिनती शुरू: रमन

देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर

विकास उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य सरकारों को वैक्सीन के मामले में निचा दिखाने के लिए अदार पूनावाला को जानबूझ कर विदेश जाने कह दिया. भाजपा जिन मुद्दों को लेकर झूठ बोलकर सत्ता में आई, वहीं मुद्दे अब उन्हें सत्ता से नहीं बल्कि देश से भी बेदखल करेंगे. आज भाजपा के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी, महामारी चरम पर है. लेकिन भाजपा के नेता इसके बावजूद मौन स्वीकृति के साथ इसका समर्थन कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 12, 2021, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details