रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने वाले हैं(ringtone of inflation against bjp). बीजेपी कई मुद्दों को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक-एक व्यक्ति के कानों तक रिंगटोन के माध्यम से इस बात को पहुंचाने गीत के शक्ल में रिंगटोन को जारी किया. इस रिंग टोन को कांग्रेस संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने तैयार किया है.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता केन्द्र की मोदी सरकार के 7 साल में कहे गए झूठ से लोगों का ध्यान हटाने अभियान चला रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पर स्वरचित मुद्दे निर्मित कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
'भूपेश सरकार ने किया चमत्कार, 30 महीने में बनाया 36 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जदार'
संसदीय सचिव ने कहा कि अब वह समय आ गया है, जब पूरे देश भर में महंगाई के खिलाफ आन्दोलन करने आम जन को भी जोड़ा जाए. मोदी सरकार 7 साल पहले अच्छे दिन आएंगे के नारे के साथ सत्ता में आई थी. पूरे देश में एक माहौल निर्मित किया था कि यूपीए सरकार की वजह से महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन मोदी सरकार ने देश की जनता को 100 गुना महंगाई देकर भ्रष्टाचार की सीमाओं को भी लांघ दिया है.