छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने शुरू किया जॉइन सोशल मीडिया अभियान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की गई है. छत्तीसगढ़ में 11हजार से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. यह अभियान 3 महीने के लिए चलाया जाएगा.

Congress started join social media campaign in Chhattisgarh
शुरू किया जॉइन सोशल मीडिया अभियान

By

Published : Feb 9, 2021, 10:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से राजीव भवन में ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की गई है. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला और सोशल मीडिया प्रभारी रुचिरा चतुर्वेदी समेत कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस अभियान की शुरुआत की है.

एक दिन पहले राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन चैंपियन जॉइंट सोशल मीडिया जारी किया गया था. जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अभियान से जुड़ने की अपील की थी. डॉ चंदन यादव ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधा है.

दंतेवाड़ा कांग्रेस भवन में किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

डॉ चंदन यादव ने कहा कि देश में पिछले 7 साल में भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया का गलत उपयोग पर नफरत, झूठ और बटवारे की राजनीति की है. सोशल मीडिया के माध्यम से गलत संदेश फैलाने का काम किया है. जिससे देश के संविधानिक मूल्यों पर चोट पहुंची है. इससे देश को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नफरत की राजनीति को हमें प्यार और मोहब्बत की राजनीति में बदलने के लिए जन-जन तक पहुंचना है.

कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

प्रथम चरण में 5 लाख लोगों को जोड़ने का अभियान

सोशल मीडिया प्रभारी रुचिरा चतुर्वेदी ने बताया कि इस पूरे अभियान के प्रथम चरण में देश के 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा. छत्तीसगढ़ में 11000 से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. यह अभियान 3 महीने के लिए चलाया जाएगा. अभियान में मोदी सरकार और भाजपा की नीतियों के खिलाफ सोशल मीडिया में आम लोगों को जोड़ा जाएगा.

कांग्रेस ने आम जनता से की अपील

प्रदेश के सभी लोगों से इस अभियान से जुड़ने के लिए कांग्रेस ने आम जनता से अपील की है. इस अभियान में जुड़ने के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 1200 00044 और व्हाट्सएप नम्बर 7574000525 ईमेल आईडी जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details