रायपुर/शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी (Congress Star campaigners for Himachal election) है. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है. कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में सोनिया और राहुल गांधी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश में सीनियर ऑब्जर्वर बनाया था.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बढ़ा हाईकमान का भरोसा:छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "यह बड़ी उपलब्धि है. लगातार हाईकमान का भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बढ़ता जा रहा है. देश में जहां भी चुनाव होते हैं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्टार प्रचारक बनाये जाते हैं. हिमाचल प्रदेश में वे सीनियर ऑब्जर्वर थे, अब स्टार प्रचारक की भी जिम्मेदारी मिली है. निश्चित रूप से उनकी रणनीति और आक्रामक शैली का फायदा पार्टी को मिलेगा.
कांग्रेस के प्रचारकों की सूची ये भी पढ़ें:मिशन 2023 को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की अहम बैठक
सूची में इन नेताओं के नाम शामिल: इस सूची में सबसे ऊपर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, वर्तमान अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरीश रावत, सचिन पायलट, राज बब्बर, पवन खेड़ा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं.
इसके अलावा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची में सुप्रिया श्रीनेत, आशा कुमारी, संजय दत्त, तजिंदर पाल सिंह बिट्टू, गुरकीरत सिंह कोटली, कौल सिंह ठाकुर, राम लाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, विक्रमादित्य सिंह, चंदर कुमार, श्रीनिवास बी वी, विनय कुमार, डीवीएस राणा, अमरिंदर सिंह बराड़, अलका लांबा, राजेश लिलोठिया और आचार्य प्रमोद कृष्णम के नाम शामिल हैं.
12 नवंबर को मतदान और 8 दिसंबर को नतीजे: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होंगे, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को (Congress Star campaigners list) आएंगे. कांग्रेस ने एक सीट को छोड़कर अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. हमीरपुर सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. प्रत्याशियों के नामांकन भरने का सिलसिला भी जारी है.