रायपुर:अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. ट्वीटर में लिखे संदेश में उन्होंने वीर सावरकर पर जारी डाक टिकट की तस्वीर साझा की, जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कटाक्ष किया है.
अमित जोगी के ट्वीट से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं :विकास तिवारी - विकास तिवारी अमित जोगी ट्वीट
अमित जोगी ने ट्वीट कर वीर सावरकर पर जारी डाक टिकट की तस्वीर साझा की, जिस पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कटाक्ष किया है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि, 'अमित जोगी अब कहीं भी, किसी भी जगह पर बात करने के योग्य नहीं बचे हैं और वो क्या ट्वीट करते हैं. इससे कांग्रेस पार्टी का कुछ लेना देना नहीं है'.
अमित जोगी ने किया था ट्वीट
ट्वीट में अमित जोगी ने वीर सावरकर पर जारी डाक टिकट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, 'माननीय मुख्यमंत्री जी आपके साथ 28 मई 1970 को भारत सरकार के संचार विभाग की ओर से श्री विनायक दामोदर (वीर) सावरकर पर जारी डाक टिकट की तस्वीर साझा कर रहा हूं. तब प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी थीं. क्या उन्होंने बापू के हत्यारे के सम्मान में इसे जारी किया था.'