रायपुरः कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. बृजमोहन अग्रवाल पर पलवार करते हुए विकास तिवारी ने कहा है कि उनकी बात शत-प्रतिशत सत्य है, लेकिन यह प्रदेश सरकार के लिए नहीं है. बल्कि केन्द्र की मोदी सरकार के लिए है, क्योंकि केन्द्र और भाजपा शासित राज्यों में आंकड़े छिपाए जा रहे हैं, ना कि छत्तीसगढ़ सरकार आंकड़े छिपा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेता से मांगा साक्ष्य
विकास तिवारी का कहा है कि बृजमोहन अग्रवाल यदि छत्तीसगढ़ राज्य की बात कर रहे हैं, तो उनसे अनुरोध है कि वे आंकड़े छिपाने के दस्तावेज दिखाएं. अगर कहीं भी ऐसा हो रहा होगा, तो दोषियों के खिलाफ प्रदेश सरकार कार्रवाई करेगी. बीजेपी नेता के पास अगर साक्ष्य हैं, तो उन्हें तत्काल सार्वजनिक करना चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई उनकी सरकार करेगी.