रायपुर:सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा (Collector Ranbir Sharma) की बदतमीजी के वायरल वीडियो पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम के इस कार्रवाई पर कांग्रस ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में मारपीट मामले में भी आरोपी पर तुरंत कार्रवाई होती है. वहीं रमन राज में थानों में हत्या होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती थी. यही भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में बुनियादी फर्क है.
थप्पड़मार' कलेक्टर के बाद 'डंडामार' पुलिस अफसर पर भी एक्शन, सूरजपुर TI बसंत खलखो लाइन अटैच
15 साल का बुनियादी फर्क साफ दिख रहा
शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के राज के ढाई साल और भाजपा के राज के पन्द्रह साल का बुनियादी फर्क साफ दिखने लगा है. सूरजपुर कलेक्टर को हटा कर मुख्यमंत्री ने बता दिया छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक अराजकता और प्रशासनिक आतंक का वह युग बीत चुका है. इसका उल्लेख खुद तत्कालीन भाजपा नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव और पूर्व सांसद रमेश बैस अनेक बार कर चुके हैं. रमन राज में जनता से व्यवहार का आलम यह था कि थाने में लोगो की हत्याएं हो जाती थी.