रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर संगीन आरोप लगाएं हैं. कांग्रेस ने भी अमित जोगी पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने अमित जोगी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल अमित जोगी ने नक्सली आत्मसमर्पण को सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. अमित जोगी ने कहा है कि नक्सलियों के मामले को लेकर प्रदेश एक बड़ा रैकेट के काम कर रहा है. नक्सली आत्मसमर्पण को व्यापार बनाने की बात कही है. कांग्रेस ने इसे लेकर अमित जोगी पर निशाना साधा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि अमित जोगी निराधार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जोगी यह बताने का कष्ट करें कि उन्हें यह जानकारी किसने दी है, क्या नक्सली नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई थी. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जो प्रदेश पूर्व में नक्सल के नाम से जाना जाता था आज किसानों के नाम से पहचाना जा रहा है. केंद्रीय राज्य मंत्री भी मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में कमी आई है, बावजूद इसके अमित जोगी इस तरह के बयान दे रहे हैं. साफ जाहिर है कि वे मामले पर राजनीति कर रहे हैं. सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बात कह रहे हैं.