छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आर्थिक संकट के दौर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फिजूलखर्ची क्यों : कांग्रेस - रायपुर न्यूज

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पूछा है कि जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों को वैक्सीन और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है तो सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फिजूलखर्ची क्यों कर रही है.

Congress spokesperson Dhananjay Singh Thakur
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर

By

Published : May 14, 2021, 11:05 PM IST

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने महामारी काल मे जनता के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए नवा रायपुर में निर्माणाधीन राजभवन, विधानसभा, सीएम हाउस, मंत्री निवास सहित अनेक निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाकर केंद्र के मोदी सरकार को आईना दिखाया है.

'भूपेश सरकार की तरह निर्माण कार्य पर रोक लगाने जैसा अहम फैसला केंद्र सरकार को भी करना चाहिए'

केंद्र सरकार पर बरसे धनंजय

धनंजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के जनहित में लिए गए निर्णय से भाजपा नेता तिलमिला गए हैं, क्योंकि इस आपदा के समय भी मोदी सरकार के लिए जनता का हित नहीं बल्कि स्व हित सर्वोपरी है. मोदी सरकार अपने शान शौकत के लिए मनमानी करते हुए इस महामारी संकटकाल में देश के 137 करोड़ जनता को मदद करने के बजाय 20 हजार करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दी है. 8 हजार करोड़ का विमान खरीदी की गई है. विज्ञापनबाजी में करोड़ो रुपए फूंके जा रहे हैं. देश की जनता वैक्सीन, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाई, बेड वेंटिलटर के लिए तरस रही है. राज्यों को मदद न कर पीएम केयर फंड भी मोदी सरकार भाजपा के निजी फंड की तरह कर रही है.

जनता में मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण के मोदी सरकार के इस तानाशाही निर्णय केे खिलाफ देश की जनता में आक्रोश में है. देश की जनता महामारी की चपेट में हैं. लॉकडाउन से विषम परिस्थियों में मजदूर, किसान, गरीब, मध्यमवर्गी युवा, गृहणी, कामकाजी महिलााएं आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण उत्पन्न बेरोजगारी के गंभीर संकट से लोग हताश और परेशान हैं. ऐसे समय में मोदी सरकार वैक्सीन में जीएसटी लगाकर वसूली कर रही है. पेट्रोल-डीजल, उर्वरकों के दामों को बढ़ाकर आम जनता के ऊपर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है.

'गांवों में नहीं हो रही कोरोना टेस्टिंग, मौत के आंकड़े छिपा रही है बघेल सरकार'

प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर दागे कई सवाल

प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा बताये महामारी के समय देश की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं देना, ऑक्सीजन, दवाई फ्री, वैक्सीन देना जरूरी है या सेंट्रल विस्टा का निर्माण जरूरी है? एक ओर जहां मोदी सरकार लाल किला, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, एयर इंडिया, एलआईसी, बैंक,सहित 150 से अधिक सरकारी संपत्ती को बेचकर फंड जुटा रही है. रिर्जव बैंक के रिजर्व फंड से एक लाख 76 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने जबरदस्ती निकाली है. बीते सात साल में विदेशों से लाखों करोड़ डॉलर का कर्ज ले लिया है. ऐसे में फिर 20 हजार करोड़ का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर फिजूलखर्ची क्यों? मोदी सरकार कब सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाएगी? गरीब परिवार के बैंक खाता में 6 हजार रुपए महीना कब जमा कराएगी? वैक्सीन में जीएसटी कब खत्म करेगी? देश के 137 करोड़ जनता को फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा कब करेगी? पेट्रोल डीजल रासायनिक खादों के बढ़े दाम कब वापस लेगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details