छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

"तुम डंडों से तोड़ोगे, तो हम झंडों से जोड़ेंगे"- कांग्रेस सेवादल

कांग्रेस सेवादल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई. सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा इस तिरंगा यात्रा का उद्दश्य लोगों को आपस में जोड़ना है.

Congress Seva Dal
कांग्रेस सेवादल

By

Published : Aug 10, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:48 AM IST

रायपुर: कांग्रेस सेवादल के द्वारा मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पहले तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश लोगों में एकता की भावना का संचार करना है. तिरंगा यात्रा की शुरुआत इंदिरा गांधी चौक कालीबाड़ी से हुई और इसका समापन कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में हुआ.

इस बीच सेवादल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए पैदल मार्च करते दिखे. यात्रा में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई सहित अनेक नेता शामिल रहे. सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि हम लोग मानते क्या हैं 8 अगस्त को जब कांग्रेस में महा अधिवेशन 1942 में हुआ था. तब इस देश को गोरों से आजाद करवाना जरूरी था और आज इस देश को संघीय और चोरों का आजाद करवाने की दुबारा जरूरत पड़ी है.

कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा

कांग्रेस सेवा दल ने कृषि कानून के खिलाफ निकाली ट्रैक्टर रैली

देसाई ने कहा कि जिस तरह से अंग्रेज भाषा, जाति, धर्म ओर प्रदेश के नाम पर लोगों को बांट रहे थे. उसी तर्ज पर आज भाजपा काम कर रही है. उन्होंने कहा आज मोदी और अमित शाह का एक ही नारा है, "हम दो हमारे दो, मिलकर पूरे देश को लूटने दो" सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज हम देश को एकजुट करने यह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह नारा भी लगाया.

देश का झंडा तिरंगा, नहीं चलेगा दो रंगा
पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे इन चोरों से
तुम डंडों से तोड़ोगे, तो हम झंडों से जुड़ेंगे

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details