सुशील आनंद शुक्ला का बीजेपी पर बड़ा आरोप रायपुर : बेरोजगारी, नक्सल समस्या और अपराध के मुद्दे के बाद अब विपक्ष गौठान के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साध रहा है. बीजेपी की ओर से चलबो गौठान घुंघटा, खोलबो पोल अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बीजेपी की नेता अलग-अलग जिले इलाके में जाकर गौठान का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के बाद कांग्रेस सरकार को आड़े में लेते हुए उन पर निशाना साध रहे हैं.
गौठान में नहीं हुआ भ्रष्टाचार : कांग्रेस के जनसंचार अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि " भ्रष्टाचार तो अजय चंद्राकर के दिमाग में भरा हुआ है. गौठान योजना ऐसी है जो गौठान गांव के लोगों की तरफ से संचालित की जाती है. गौठान में हमारी जो समितियां हैं. उनके अध्यक्ष पदाधिकारी मिलकर गौठान का संचालन करते हैं. गांव की जो महिलाएं हैं उनकी स्व सहायता समूह गौठान में उत्पादकता का काम करती है. कांग्रेस सरकार तो इसमें केवल अभिभावक की भूमिका निभा रही है. इसमें जो भी खर्च है वह गौठान के स्तर पर ही होता है. तो इसमें सरकार का भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं है.''
बीजेपी पर आरोप : सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक ''भारतीय जनता पार्टी के लोग बौखला गए हैं.जिस प्रकार से गौठानों से गांव के लोग सीधे जुड़ रहे हैं. इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी गलत आरोप लगा रही है. गौठान के लिए केंद्र से पैसा आवंटित होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य का बजट गौठान के लिए पूरा है. मोदी सरकार तो वैसे भी हमारे 55,000 करोड़ रुपए नहीं दे रही है. इस बयान में अजय चंद्राकर ने इस सच को स्वीकार किया है कि मोदी सरकार केंद्र के बजट से छत्तीसगढ़ राज्य को एक रूपए नहीं दे रही है. गौठान की पोल खोलने वाले इस अभियान का जवाब गौठान के लोग ही भारतीय जनता पार्टी को दे रहे हैं. गौठान के लोग वहां से भारतीय जनता पार्टी को बेआबरू करके भगा रहे हैं. बड़ी बेइज्जत होकर भारतीय जनता पार्टी के लोग वहां से निकल रहे हैं."
- Raipur News : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को न्यौता नहीं, टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी
- बृजमोहन अग्रवाल ने किया गोठानों का निरीक्षण, कहा- बघेल सरकार की रवानगी तय
- Sukma News : नक्सली हिड़मा और रमन्ना के गढ़ में कवासी लखमा, गोल्लापल्ली में करोड़ों की दी सौगात
क्या था अजय चंद्राकर का आरोप :बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर मगरलोड विकासखंड के अरौद गांव के गौठान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना लगाते हुए कहा था कि, गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है. इस योजना के लिए कोई राशि आवंटित नहीं हुई है. केंद्र के 15 वित्त आयोग के पैसे से पंचायतों का हक मारकर कांग्रेस सरकार डकैती कर रही है.