रायपुर: कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल किए गए हैं. सूची में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी स्थान मिला है. सूची में 11वें नंबर पर भूपेश बघेल का नाम रखा गया है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. मुख्यमंत्री बिहार और उत्तरप्रदेश में हुए उपचुनाव के दौरान भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम भूपेश, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी - cm Bhupesh Baghel
कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है.
![दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम भूपेश, स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी Congress releases list of star campaigners](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5796252-thumbnail-3x2-img.jpeg)
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
बता दें कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अलावा पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, शशि थरूर, नवजोत सिंह सिद्धू और शत्रुघ्न सिन्हा का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.