रायपुर :प्रदेश कांग्रेस ने 103 नगर पंचायतों के पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है. इसके पहले कांग्रेस ने निगम और पालिकाओं के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी.
निकाय चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस अब महापौर और अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचित पार्षदों से रायशुमारी में जुट गई है. कांग्रेस ने कुछ दिनों पहले इसके लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी. निगम और पालिका के बाद अब पार्टी ने पंचायत के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.