छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, बाकियों पर जल्द लगेगी मुहर - छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पहली सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति (Chhattisgarh Congress Election Committee) की 6 घंटे चली बैठक के बाद, देर रात नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election December 2021) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो गई है.

Chhattisgarh Congress Election Committee 2021
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति 2021

By

Published : Dec 1, 2021, 11:09 AM IST

Updated : Dec 1, 2021, 1:11 PM IST

रायपुर: मंगलवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति (Chhattisgarh Congress Election Committee) की 6 घंटे चली बैठक के बाद, देर रात नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election December 2021) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. पहली सूची में कांग्रेस द्वारा 15 नगरीय निकायों में से 7 नगरीय निकायों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
पहली सूची में नगर पालिका परिषद खैरागढ़, नगर पालिका परिषद जामुल, नगर पंचायत भैरमगढ़, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत कोन्टा, नगर पंचायत भोपालपटनम, नगर पंचायत मारो के लिये कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

सर्वे के बाद जारी होगी दूसरी लिस्ट

कल रायपुर में हुई बैठक में लगभग कांग्रेस ने सभी नगरीय निकायों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई थी. लेकिन कुछ ऐसे भी नगरी निकाय थे जहां प्रत्याशियों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद दोबारा सर्वे कर चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की की बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress State President Mohan Markam) ने कही. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया था कि कुछ ऐसे नगरी निकाय हैं, जहां तीन से चार वार्डों में फिर से सर्वे कराया जाएगा. उसके बाद नामों की घोषणा होगी.

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

Chhattisgarh municipal elections 2021: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची जारी

इन नगरी निकाय की सूची होनी है जारी

कांग्रेस ने सात नगरीय निकायों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है. वहीं बाकी बचे 8 नगरी निकायों की सूची जारी होना बाकी है.
नगर निगम बीरगांव, नगर निगम भिलाई, नगर भिलाई-चरोदा और नगर निगम रिसाली, नगर पालिका सारंगढ़, नगर पालिका बैकुंठपुर, नगर पालिका शिवपुर-चरचा, नगर पंचायत प्रेमनगर से कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी हो सकती है.

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

20 दिसंबर के होगा मतदान

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. छ्त्तीसगढ़ नगरी निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Urban Body Election 2021) में मतपत्र से मतदान होगा. उम्मीदवारों के लिए 3 दिसंबर को नामांकन की अंतिम तिथि है. 6 दिसंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख रखी गई है. 20 दिसंबर को सुबह आठ बजे से 5 बजे तक मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची
Last Updated : Dec 1, 2021, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details