छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों पर बयान देकर घिरीं कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन

छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चैलेंज दिया है. इस दौरान नक्सलियों को लेकर रंजीत रंजन के बयान पर वह खुद घिरती नजर आ रही हैं. रंजीत रंजन ने कहा कि "सभी नक्सली गलत नहीं होते". साथ ही रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमत पर चैलेंज दिया है.

नक्सलियों पर बयान देकर घिरी कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
नक्सलियों पर बयान देकर घिरी कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन

By

Published : Nov 10, 2022, 11:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. इस दौरान नक्सलियों को लेकर रंजीत रंजन के बयान पर वह खुद घिरती नजर आ रही हैं. रंजीत रंजन ने कही कि सभी नक्सली गलत नहीं होते. रंजीत रंजन ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोबढ़ते गैस सिलेंडर की कीमत पर चैलेंज दिया है. रंजीत ने कहा कि स्मृति ईरानी यदि वास्तव में महिलाओं के साथ खड़ी हैं, तो 1100 रुपए गैस सिलेंडर का विरोध करिए. मैं कांग्रेस में होने के बाद भी आपके साथ बैठकर गैस सिलेंडर की कीमत का विरोध जरूर करुंगी.

कांग्रेस राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
महिला हुंकार रैली को रंजीत रंजन ने ढकोसला बताया: महिला हुंकार रैली को ढकोसला बताते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि "स्मृति ईरानी शराबबंदी से पहले महिलाओं के हित की बात यदि करती हैं और महिलाओं के हित में तत्पर हैं और लीडर बनी हैं. तो चैलेंज करती हूं कि आइए हमारे छत्तीसगढ़ में, आपका पूरा सम्मान है. गैस सिलेंडर लेकर आइए. 1100 रुपए सिलेंडर है. सच में आप महिलाओं के साथ हैं, तो आप 1100 सौ का विरोध कीजिए. मैं कांग्रेस में होते हुए आपके साथ गैस सिलेंडर का विरोध करूंगी."भाजपा ने जारी किया था लापता पोस्टर: पोस्टर मामले पर रंजीत रंजन ने कहा "वह गलत कह रहे हैं. 6 को केटीएस तुलसी आए, भाजपा को याद दिलायें, तो मैं नॉमिनेशन में आई, सर्टिफिकेट लेने आई, तीजा पोरा में आई, मैं कश्मीर की इंचार्ज हूं. इलेक्शन और भारत जोड़ो पदयात्रा में बिजी थी. भाजपावाले भाईयों, अगर इतनी चिंता है, तो बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए कहे, तो आप के मंत्री और प्रधानमंत्री दोनों के शब्द लापता हो जाते हैं. उसकी बात करें तो ज्यादा अच्छा है."

यह भी पढ़ें: रायपुर में छत्तीसगढ़ ग्रंथपाल बेरोजगार संघ का प्रदर्शन, AAP का भी मिला समर्थन


अपने बस्तर दौरे को लेकर बोली रंजीत रंजन:रंजीत रंजन ने कहा"आमचो बस्तर, खुबे सुंदर". पहली बार बस्तर जा रहे हैं. मेरा मेन टारगेट पूरा छत्तीसगढ़ घूमना है. यहां के लोगों को समझना है. राजनीतिक परिपेक्ष में जानना है और लोग क्या चाहते हैं, स्थिति को समझना है. खुशनसीबी हैं कि बस्तर जा रहे हैं. स्काउट गाइड का प्रोग्राम है. समापन में मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे."

नक्सलियों पर बोली राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन: बिहार के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित रहे हैं. अब कम हो चुका है, सभी नक्सली लोग गलत नहीं होते. बहुत लोगों को मिस यूज किया जाता है. बहुत लोग उनके नाम से दुकानें चला रहे होते हैं. वह भी इंसान हैं, हम भी इंसान हैं, डर कैसा. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद शांत हो चुका है. जो लोग डर पैदा कर रहे हैं, वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो. हम लोग चाहते हैं, शांति बहाल हो. इतना सुंदर बस्तर है. अगले महीने से सेशन शुरू कर रहे हैं. बस्तर को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप करेंगे."

ट्रेनों की लेटलतीफी पर रंजीत ने साधा निशाना: ट्रेनों की लेटलतीफी पररंजीत रंजन ने कहा"अगले सत्र में अपॉइंटमेंट मिला तो छत्तीसगढ़ की ट्रेनों के लिए रेलवे मिनिस्टर से मिलेंगे. बिहार में नीतीश बाबू एनडीए के साथ थे, तो कुछ अलग था. अभी कई सारी ट्रेनें रद्द हैं, 10 घंटे लेट भी चल रही. छत्तीसगढ़ में सौतेला व्यवहार करते हैं. रेलवे ही नहीं मनरेगा, शिक्षा में भी बजट को रोककर रखा गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details