छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस का तंज, पूछा- नियमित नियुक्ति है या संविदा पर हैं

कांग्रेस ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर तंज कसा है. कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश इकाई से साय की नियुक्ति को लेकर सवाल भी उठाए हैं.

questions on appointment of Vishnudev Sai
विष्णुदेव साय की नियुक्ति पर सवाल

By

Published : Jun 6, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:33 PM IST

रायपुर:विष्णुदेव साय को भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. शनिवार को उन्होंने भाजपा कार्यालय में पदभार भी ग्रहण कर लिया है. कांग्रेस ने तंज कसते हुए पूछा है कि विष्णदेव साय बताएं कि उनकी नियुक्ति नियमित है या संविदा पर हैं.

बीजेपी के नये प्रदेश अध्यक्ष पर कांग्रेस का तंज

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष विष्णुदेव साय को शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रदेश इकाई से राज्य की जनता और कांग्रेस पार्टी ये जानना चाहती है कि क्या साय की नियुक्ति संविदा नियुक्ति के दायरे में है, जैसी पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी की थी. तिवारी ने कहा कि या फिर ये नियुक्ति धरमलाल कौशिक की तरह नियमित है. इस बात की जानकारी बीजेपी दे.

पढ़ें:तीसरी बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बने विष्णुदेव साय, भाजपा नेताओं ने दी बधाई

विधानसभा चुनाव तक मिली जिम्मेदारी

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. जिन्होंने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले विष्णुदेव साय साल 2006 से 2013 तक छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. पार्टी ने उन्हें तीसरी बार विधानसभा चुनाव तक ये जिम्मेदारी सौंपी है. छत्तीसगढ़ में साय की छवि एक बेदाग नेता के रूप में है. साय संघ के भी करीबी माने जाते हैं.

टिकट काटने में आगे किया था अपना नाम

विष्णुदेव साय 2 बार विधायक और 20 साल तक सांसद रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में जब कुछ सांसदों के टिकट काटने की बात आई तो साय ने सबसे पहले अपना नाम आगे कर दिया. रायगढ़ लोकसभा से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. इसका केंद्रीय नेतृत्व पर असर अच्छा पड़ा. साय पूर्व सीएम रमन सिंह के भी करीबी माने जाते हैं. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वे श्रम रोजगार, खान और इस्पात राज्य मंत्री थे.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details