भिलाई-सीएम भूपेश बघेल भिलाई के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने महंगाई के खिलाफ जनजागरण पदयात्रा निकाली. महंगाई के खिलाफ सीएम की पदयात्रा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल का विरोध किया. बीजेपी ने बघेल सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. बीजेपी नेता राम उपकार तिवारी की अगुवाई में यह प्रदर्शन हो रहा था.
BREAKING BIG: झीरम आयोग की रिपोर्ट पर बोलीं राज्यपाल, मैंने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
17:03 November 14
सीएम के भिलाई दौरे का बीजेपी ने किया विरोध, पेट्रोल-डजील पर वैट कम करने की मांग
16:28 November 14
झीरम आयोग की रिपोर्ट पर बोलीं राज्यपाल, मैंने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
बिलासपुर: झीरम आयोग की रिपोर्ट पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने झीरम आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में वह हिस्सा लेने के लिए बिलासपुर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने यह बया नदिया.
बिलासपुर में राज्यपाल महोदया ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर कुछ समय बिताया. उनसे मुलाकात की. राज्यपाल ने कहा सरकार मुझसे न पूछे कि मुझे यह रिपोर्ट क्यों सौंपी गई है. जो पूछना है वह जस्टिस से पूछे कि मुझे रिपोर्ट क्यों सौंपा है. मैं राज्यपाल हूं कोई पोस्टमैन नहीं. कुछ सोचकर ही यह रिपोर्ट मुझे सौंपी होगी. रिपोर्ट मिलने के बाद मैने अपने लीगल टीम से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को आप सरकार को सौंप दीजिए. फिर मैने यह रिपोर्ट सरकार को सौंप दिया.
16:06 November 14
अंबिकापुर में NSUI अध्यक्ष नीरज पांडेय के स्वागत में कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े
अंबिकापुर में NSUI अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के अंबिकापुर आगमन के दौरान यहां दो गुटों में टकराव हो गया. बताया जा रहा है कि बैनर पोस्टर को लेकर यह विवाद हुआ है. टीएस सिंहदेव समर्थक और अमरजीत भगत के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई है. दूसरे के बैनर पोस्टर फाड़े गए हैं. जिसके बाद अंबिकापुर कांग्रेस कार्यालय में तनाव क माहौल है. यहां दल बल के साथ पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं.
15:32 November 14
हैदराबाद एयरपोर्ट पर बस्तर सांसद दीपक बैज का धरना
जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज हैदराबाद दौरे से जगदलपुर के लिए रवाना हो रहे थे. हैदराबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की विमान में तकनीकी खराबी आने पर फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है. जिसके बाद बस्तर सांसद हैदराबाद एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए. उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन पर जवाबदेही से मुकरने का आरोप लगाया.
14:22 November 14
सब इंजीनियर अजय रोशन को रिहा कर सकते हैं नक्सली
बीजापुर में चार दिनों से नक्सलियों के कब्जे में PMGSY में पदस्थ सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा को आज नक्सली रिहा कर सकते हैं. मां और बच्चे की अपील के नक्सली रिहा कर सकते हैं. अदालत होने के बाद आज शाम तक के इंजीनियर को रिहा किया जायेगा.
13:20 November 14
राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन कर रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर आज से दो दिवसीय मंथन किया जाएगा. देश के ख्याति नाम शिक्षाविद अपनी सलाह देंगे. अन्य राज्यों से आए शिक्षक नई-नई शैक्षिक गतिविधियों और नवाचार भी साझा करेंगे. वहीं दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे समेत कांग्रेस नेता उपस्थित हुए. वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. अभिजीत बैनर्जी ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था, सुधार समेत अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं नवाचारी गतिविधियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
12:19 November 14
साहू समाज के जिला अध्यक्ष पद पर टिकी सभी की निगाहें
बालोद की राजनीति में विशेष प्रभाव रखने वाले साहू समाज के जिला अध्यक्ष पद पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. वहीं टिकट को लेकर विशेष संस्करण बनाया जाता है.
11:12 November 14
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर मारे गए 1 करोड़ 20 लाख के 26 इनामी नक्सली
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर 1 करोड़ 20 लाख के 26 इनामी नक्सली मारे गए हैं. शनिवार को सी 60 यूनिट के कमांडो ने सभी इनामी नक्सलियों को मार गिराया था. जिसमें 26 नक्सली शामिल थे.
- 5 AK-47
- 9 SLR 3
- थ्री नोट थ्री
- 1 इंसास
- 9- 12 बोर पिस्टल
10:09 November 14
दंतेवाड़ा में बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम
दंतेवाड़ा में बाल दिवस के अवसर पर जिला पुलिस बल की ओर से जिले का मान बढ़ाने वाले के लिए बच्चों के सम्मान में कार्यक्रम होंगे.
09:39 November 14
BREAKING NEWS
दंतेवाड़ा जिला सहित ब्लॉक मुख्यालयों में 14 नवंबर से कांग्रेस का जनजागरण अभियान पदयात्रा की शुरुआत हो रही है.