रायपुर: SC, ST और OBC वर्ग के आरक्षण की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ आरक्षण खत्म करने की निति को लेकर विरोध किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन इस मौके पर महिला कांग्रेस ने भी LPG गैस के बढ़े रेट और महंगाई को लेकर विरोध जताया और खाना बनाकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें-रायपुर: नए वार्ड जोन कार्यालय से नाराज लोगों ने निगम का किया घेराव
सुप्रीम कोर्ट में की है अपील
पीसीसी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा 'कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में SDM को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि SC, ST और OBC वर्ग को सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण मिले और इसे मौलिक अधिकार में शामिल किया जाए'