छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर कांग्रेस का तंज, 'अच्छे दिन कहां है भइया, पूछ रही हैं भारती मइया' - कवासी लखमा ने किया धरना प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सोमवार को रायपुर के बुढ़ापारा धरना स्थल पर कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर देश की जनता को लूटने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल, बैलगाड़ी की सवारी कर कीमतों में वृद्धि का विरोध किया.

congress protest in raipur
प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jun 29, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 11:01 PM IST

रायपुर: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाना-गाकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेता ने राज्यपाल और राष्ट्रपति को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है.

तेल की बढ़ती कीमतों से कांग्रेस में आक्रोश

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एक कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे आने वाले समय में लोगों को इसी तरह से अपने वाहनों को चलाना पड़ेगा या फिर उसे बेचना पड़ेगा.

आम लोगों पर पड़ रही महंगाई की मार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के जेब में डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि 6 साल से केंद्र में बैठी मोदी सरकार की वजह से किसान, मजदूर और आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज हम साइकल यात्रा कर बढ़ती महंगाई और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर फूटा गुस्सा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री से मांगा इस्तीफा

मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश की हालत बद से बदतर हो रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम के कारण आम जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को संभाल नहीं पा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस्तीफा देने का आग्रह किया है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से जनता परेशान

राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के सब चीज को अपना समझते हैं. वे छत्तीसगढ़ का कोयला, यहां का पानी सब केंद्र में ले जा रहे हैं. प्रदेश की जनता और प्रदेश को इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के बढ़ी हुई कीमत को वापस लेने की बात कही है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता

देश को धोखा दे रही मोदी सरकार

मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि मोदी सरकार देश की जनता को धोखा देने का काम कर रही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन विरोधी, व्यापार विरोधी और किसान विरोधी बाताया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की थी, लेकिन अब देश को लुटने का काम कर रहे हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details