रायपुर: पूरे देश में पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. लेकिन इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस ने मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाल दी. उन्होंने पहले मोटरसाइकिल को जमीन पर लेटाया. उसे कफन से ढ़का और उसके बाद माला और फूलों की बरसात की. बाद में इस मोटरसाइकिल को अंतिम विदाई भी दी गई है.
युवा कांग्रेस ने निकाली शव यात्रा
बीते कुछ दिनों में ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 बार बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके विरोध में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया . इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद (कोको) पाढ़ी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल की शवयात्रा निकाल कर विरोध दर्ज कराया है.
केंद्र पर बरसे मोहन मरकाम, बोले भाजपा और महंगाई का चोली दामन का साथ