छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम के मंच पर नहीं मिली पूर्व और वर्तमान दोनों महापौर को जगह - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंच पर पूर्व और वर्तमान महापौर को जगह नहीं मिली. पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और वर्तमान महापौर एजाज ढेबर जमीन पर बैठेक. काग्रेस का यह प्रदर्शन ईडी द्वारा सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के विरोध में किया जा रहा था.

Congress protest in Raipur
राजधानी में ईडी दफ्तर के सामने विरोध

By

Published : Jul 21, 2022, 8:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईडी के खिलाफ चल रहे कांग्रेस के प्रदर्शन में आज एक अजीब वाकया देखने को मिला. सोनिया गांधी को समन जारी किए जाने के विरोध में आज कांग्रेस के द्वारा विशाल प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता रायपुर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर जमा हुए और केंद्र की मोदी सरकार सहित ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


पूर्व और वर्तमान महापौर को मंच पर जगह नहीं: जब यह प्रदर्शन चल रहा था उस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी नेता यहां तक कि कुछ कार्यकर्ता और प्रवक्ता भी मौजूद रहे. इस बीच पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और वर्तमान महापौर एजाज ढेबर प्रदर्शन स्थल पहुंचे. भीड़ की वजह से उन्हें रोड का डिवाइडर कूद कर मंच के सामने आना पड़ा. इसके बाद मंच पर जगह खाली न देख यह दोनों मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गए. दोनों तब तक जमीन पर बैठे रहे जब तक कि पूरा कार्यक्रम समाप्त नहीं हो गया.

जमीन पर बैठना चर्चा का विषय: मंच पर सीएम की मौजूदगी के बीच इन दोनों का मंच के सामने जमीन पर बैठना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. अब तक जहां महापौर एजाज ढेबर सीएम के दाहिने-बाएं, आगे- पीछे नजर आते थे लेकिन पहली बार सीएम के सामने जमीन पर बैठे दिखाई दिए, इसलिए यह नजारा लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना रहा.

रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के सम्मन के विरोध में कांग्रेस ने राजधानी में ईडी दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सीएम बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , मंत्री, विधायक,प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी समेत हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए. ईडी दफ्तर के घेराव में शामिल होने के लिये कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details