रायपुर: घोटाले और भ्रष्टाचार का विरोध करने के लिए कांग्रेस ने अनोखा तरीका अपनाया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर की गलियों में गाजे-बाजे के साथ घोटालों की बारात निकाली.
रायपुर: बैंड-बाजे के साथ कांग्रेस ने निकाली घोटालों की बारात - सत्यनारायण शर्मा
कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में घोड़ा, ऊंट और बैंड-बाजे के साथ घोटालों की बारात निकाली.
गांधी मैदान से हुई शुरुआत
इसकी शुरुआत गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से हुई जिसका समापन बीजेपी कार्यालय में होना था लेकिन, नगर निगम दफ्तर के पास पुलिस ने इसे रोक लिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता इसे वापस कांग्रेस कार्यालय ले गए.
कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
इस दौरान कार्टून, बैनर-पोस्टर के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की विफलता का आरोप लगाया गया. रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ-साथ विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय और एमआईसी सदस्य एजाज ढेबर सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.