रायपुर: हाथरस की घटना के खिलाफ छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन जारी है. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस ने 5 नवंबर को महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर महिला अत्याचार और दलित महिला उत्पीड़न विरोधी दिवस मनाया. इस दौरान महिला कांग्रेस ने महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को रोकने, जरूरी कदम उठाने की मांग केंद्र सरकार से की है.
राजीव गांधी चौक पर प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता शामिल हुई. इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम भी मौजूद रहीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार पर उचित कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया है. फूलोदेवी नेताम ने महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की मांग केंद्र सरकार से की है.