रायपुर :उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के नारायणपुर क्षेत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस द्वारा घायलों से मिलने पर रोकने से देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फूंका पुतला राजधानी में भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित गांधी मैदान में जोरदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी भी हुई.
रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां की, "प्रियंका गांधी को जिस तरह से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोका गया है, यह व्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र पर हमला है. कोई भी किसी से मिलने के लिए यहां स्वतंत्र है, और हम योगी सरकार की कड़ी निंदा करते हैं."
ये है पूरा मामला
सोनभद्र जिले में 10 लोगों की जघन्य हत्या वाली घटना के बाद आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जख्मी हुए लोगों और घायलों को देखने के लिए वाराणसी पहुंची थी. लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन्हें मिर्जापुर जिले के नारायणपुर में ही रोक दिया.
इसके बाद प्रियंका सड़क पर ही धरने पर बैठ गई. उन्होंने कहा कि, "मैं सिर्फ चार लोगों के साथ ही मिलने जाऊंगी. मुझे इस तरह बीच में रोकने की वजह बताई जाए."