रायपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में राज्य गृहमंत्री को जुड़ने को लेकर बयान दिया था. जिसका छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel) ने विरोध किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ""केंद्रीय पुलिस नाम की कोई चीज होती नहीं है .जो कानून व्यवस्था है वह राज्य सरकार का विषय है केंद्र के पास जो पैरामिलिट्री फोर्स है और उसको डिप्लॉय हर राज्य में करती है. जहां उसकी आवश्यकता होती है. लेकिन अभी आपने देखा होगा कि बिना राज्य सरकार के सहमति के पैरामिलिट्री फोर्स लेकर सेंट्रल एजेंसियां कहीं भी जा रही हैं और उन राज्यों में जहां विपक्ष सत्ता में है और सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स का भी दुरुपयोग हो रहा है. यदि सीआरपीसी और आईपीसी की धाराओं में कोई परिवर्तन होता है तो क्या-क्या परिवर्तन होता है यह देखने के बाद ही कोई कमेंट किया जा सकता है."
'राज्य सरकार को विश्वास में लेकर काम करना जरुरी' :सीएम भूपेश ने कहा कि" अभी जिस प्रकार से आप छत्तीसगढ़ के संदर्भ में देखेंगे कि झीरम घाटी की घटना घटी थी तो एनआईए की जांच हुई थी. भीमा मंडावी हत्या पर हम लोगों ने अनुरोध नहीं किया. जब भीमा मंडावी जी की हत्या हुई थी और जब पुलिस जांच कर रही थी और आधे से अधिक जांच हम लोगों ने पूरा भी कर लिया था. लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट ने एनआईए से जांच कराई. हमने हैंड ओवर किया. हैंड ओवर करने के बाद भीमा मंडावी हत्याकांड के बारे में क्या अपडेट है इसको कौन पूछ रहा है. क्या जानकारी है तो इस प्रकार से यदि होता है तो समन्वय से होना चाहिए और राज्य सरकार को विश्वास में लेकर करना चाहिए एक तरफा नहीं होना चाहिए"