छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Congress Plenery Session LIVE updates मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन, देश में नफरत का माहौल, अत्याचार बढ़ा'

रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन लाइव अपडेट
Raipur Congress Plenery Session LIVE updates

By

Published : Feb 25, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 11:50 AM IST

11:48 February 25

मल्लिकार्जुन खड़गे का संबोधन, देश में नफरत का माहौल, अत्याचार बढ़ा'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''आखिरी सांस तक कांग्रेस के मूल्यों की रक्षा करुंगा. हम सभी बलिदान देकर देश के सामने आई हर चुनौतियों का सामना करुंगा. यह कांग्रेस में ही संभव है कि एक साधारण व्यक्ति जो कभी ब्लॉक कांग्रेस समिति का अध्यक्ष रहा है, वह आज अध्यक्ष निर्वाचित हो गया है. यह लोकतंत्र का सबूत है. यह कांग्रेस में ही संभव है. महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने अपने त्याग, बलिदान और समर्पण कांग्रेस पार्टी के लिए किया है.''

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ''देश में नफरत के माहौल के बीच राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए संघर्ष की नई मशाल जलाई है. राहुल गांधी ने असंभव को संभव कर दिखाया है. ''

भारत की पीड़ा कांग्रेस जानती है. हमारा दिल तड़पता है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से युवाओं को प्रोत्साहन मिला है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1924 में मेरे गृह राज्य कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस अध्यक्ष बने थे. गांधी जी ने आजादी के लिए लोगों को नई दिशा दी. बेलगांव में कांग्रेस का स्वरुप बदला. कांग्रेस संविधान बदला. गांधी जी ने कांग्रेस को गरीबों, किसानों, वंचितों से जोड़ा. यहीं से कांग्रेस जनआंदोलन के रूप में जनता से जुड़ी. गांधी जी ने छुआछुत के खिलाफ रिजॉल्यूशन पास कराया.

आज देश सबसे कठिन चुनौतियों से गुजर रहा है. सत्ता में बैठे लोगों ने देश की जनता के अधिकारों और भारत के मूल्यों पर हमला बोल रखा है. इसलिए आज नए आंदोलन की शुरुआत की जरूरत है. हर कांग्रेसी, हर देशवासी को संकल्प लेकर यह कहना होगा सेवा, संघर्ष और बलिदान सबसे पहले हिंदुस्तान यह हमारा नारा होगा. आज देश को सेवा, संघर्ष और बलिदान की जरूरत है. आज भारत सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है.

भाजपा सत्ता के स्वार्थ के लिए संसद से लेकर सभी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा तोड़ रही है. कमरतोड़ महंगाई से जनता का घर का बजट बिगड़ गया है. नोटबंदी और जीएसटी से छोटा कारोबार बर्बाद हो गया है. फसल की कीमत नहीं देकर किसानों की आमदनी को खत्म कर दिया है. देश का सामाजिक माहौल बिगाड़ दिया है. ईडी, सीबीआई को टूल बनाया जा रहा है.

कांग्रेस अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी की छापेमारी की गई. कांग्रेस ने डटकर मुकाबला किया. यह कांग्रेस की बड़ी ताकत है. हमें मुकाबला करना सीखना चाहिए. देश जोड़ने का आंदोलन चलाना है. यही कांग्रेस का कर्तव्य है.

अमीर गरीब के बीच गहरी खाई है. ऐसा लगता है देश की सरकार की नजर में दलितों, पिछड़ों, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.

कोरोना के दौरान केवल चार घंटे के नोटिस और देश में लॉकडाउन ने करोडो़ं लोगों को बेघर कर दिया. न दवाई मिली, न खाना और अंतिम संस्कार के लिए भी जगह नहीं मिली.

आज हालत ये है कि गरीब और मध्यम वर्ग परेशान हो रहा है. मुट्ठी भर अमीरों की दौलत में इतनी बढ़ोतरी हो गई है कि वो दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन बैठे हैं.

किसान की प्रतिदिन की आय 27 रुपए है. प्रधानमंत्री के एक दोस्त की आय एक हजार करोड़ रुपए दिन में है.70 साल में बनाई देश की संपत्ति को अपने मित्रों के हवाले कर रहे हैं. रेल, भेल, सेल, तेल सब बेच रहे हैं. देश के करोड़ों लोगों को चिंता है कि हमारी एलआईसी और स्टेट बैंक भी बच पाएगा या नहीं. मोदी सरकार एक एक कर सब बेच रही है. आर्थिक खाई, सामाजिक भेदभाव है. सत्ता के बुलडोजर से अधिकारों को कुचला जा रहा है. हर रोज 115 लोग आत्महत्या कर रहे हैं.

11:15 February 25

कांग्रेस अधिवेशन का दूसरा दिन: छत्तीसगढ़ में महाकुंभ के लिए भूपेश बघेल ने सभी का आभार जताया

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बीच बैठे भूपेश बघेल. भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में अधिवेशन के लिए सभी का आभार जताया

11:10 February 25

हम राहुल गांधी के विजन पर काम कर रहे, छत्तीसगढ़ में अधिवेशन के लिए धन्यवाद: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अधिवेशन के लिए आभार जताता हूं. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रहा है. किसानों को दान नहीं, मजदूरों को काम नहीं, युवाओं को काम नहीं है. आज पूरा देश राहुल गांधी की तरफ आशा भरी निगाहों से हो रहा है. पूरे प्रदेश की ओर से सभी अतिथियों को स्वागत करता हूं.

हमारा प्रदेश पिछले 4 साल से राहुल गांधी के विजन पर चल रहा है. किसान, मजदूर, आदिवासी, महिलाओं, नौजवानों को काम दिया है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है. राहुल गांधी ने हमें यह रास्ता दिखाया है. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार ऐसी बननी चाहिए जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा जाए. हमें यह कहने में गर्व है कि राहुल गांधी ने जनता से जो वादा किया था, हमने उसे पूरा किया है. हम उनकी बताई राह पर चल रहे हैं.

10:07 February 25

देश की दशा और दिशा दोनों परिवर्तन की ओर: मल्लिकार्जुन खड़गे

रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा "बात चाहे लोगों के अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करने की हो या देशहित में योगदान देने की, कांग्रेस ने हमेशा लड़ाई लड़ी है और आगे भी निरंतर यह लड़ाई जारी रहेगी. कांग्रेस का यह महाधिवेशन भी इस बार यही संदेश लेकर आया है कि अब देश की दशा और दिशा दोनों परिवर्तन की ओर अग्रसर हैं. "

09:08 February 25

CONRESS PLENARY UPDATE

रायपुर में कांग्रेस महाधिवेश का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस महाधिवेशन में शामिल होने प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंच गई हैं. सड़क पर फूल बिछाकर प्रियंका गांधी का स्वागत किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे.

Last Updated : Feb 25, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details