छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Congress plenary session 2023 : कांग्रेस महाअधिवेशन में संविधान संशोधन के अहम प्रस्ताव में दलित, पिछड़ों और आदिवासियों पर दांव

By

Published : Feb 25, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 7:51 PM IST

कांग्रेस के 85वें पूर्ण राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के संविधान संशोधन के छोटे बड़े करीब 85 प्रस्ताव हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि ''85वें अधिवेशन में 85 संशोधन रखे गए हैं. सामाजिक न्याय और सामाजिक बदलाव के साथ कांग्रेस को नई क्रांति की जरूरत है. सबसे मुख्य संशोधन आरक्षण का है. पीसीसी डेलिगेट्स ब्लॉक डेलिगेटस सभी पदाधिकारी हर स्तर पर संशोधन लेकर आए हैं. 50 प्रतिशत आरक्षण अनुसूचित जाति, आदिवासी भाई, दलितों,पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिए कांग्रेस के 50 फीसदी पद आरक्षित होंगे.''

Etv Bharat
कांग्रेस के संविधान में हुए बड़े बदलाव

रायपुर :छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन में छोटे-बड़े कुल 85 संशोधन के प्रस्ताव हैं. कांग्रेस पार्टी संगठन में एससी ,एसटी,आदिवासी, पिछड़ों के लिए 50% रिजर्वेशन होगा. इस 50% रिजर्व और 50% बाकी बचे अनरिजर्व में से भी 50% महिलाएं और 50% वो होंगे, जिनकी आयु 50 साल से कम होगी. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की संख्या भी 35 होगी. जिसमें 50 प्रतिशत सीडब्ल्यूसी सदस्य एससी, एसटी, आदिवासी, माइनॉरिटी, यूथ और महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे.

कांग्रेस पार्टी संविधान में क्या बड़े परिवर्तन किए गए हैं.कांग्रेस पार्टी में अब नई इकाइयां बनाई गई है. जिसके तहत अब बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी ,इंटरमीडिएट कांग्रेस कमेटी या मंडल कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनेगी. कांग्रेस पार्टी का नया स्वरूप होगा. ब्लॉक ,जिला और प्रदेश स्तर की कार्यकारिणीयों में हर स्तर पर कांग्रेस के चुने हुए सदस्य चाहे वह पंचायत समिति सदस्य हो, जिला परिषद सदस्य हो या अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधि, वह ब्लॉक, जिला कांग्रेस के ऑटोमेटिक सदस्य बनेंगे.

6 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी मेंबर :एआईसीसी में अब तक 8 पीसीसी सदस्यों पर पर एक एआईसीसी सदस्य होता था,लेकिन संशोधन के बाद 6 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी मेंबर होगा.अब देश में एआईसीसी सदस्यों की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 होगी.पीसीसी और एआईसीसी सदस्य में अब सहवर्त सदस्यों (Associate Members) की संख्या कुल सदस्यों की संख्या 15% से बढ़ाकर 25% की गई.

ये भी पढ़ें- रेल भेल तेल सेल सब बेच रही है मोदी सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा आरोप

कांग्रेस के कॉलम में ट्रांसजेंडर का भी कॉलम : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे, जिसमें से 50% एससी, एसटी, ओबीसी ,माइनॉरिटी ,यूथ और महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. 1 जनवरी 2025 से कोई पेपर मेंबरशिप कौन नहीं होगी. मेंबरशिप केवल ऑनलाइन होगी. कांग्रेस के फॉर्म में ट्रांसजेंडर का भी कॉलम शामिल होगा. अब तक कांग्रेस के फॉर्म में जिस तरह से सदस्य के पिता का नाम लिखा जाता था, अब उस फॉर्म में सदस्य के मां और पत्नी का नाम भी फॉर्म में भरना होगा.

कांग्रेस महाअधिवेशन में संविधान संशोधन के प्रस्ताव

1. सामाजिक न्याय: दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक को 50% आरक्षण.

2. आधुनिकता के साथ कदम ताल: 1 जनवरी 2025 के बाद पार्टी का डेटा केवल डिजिटल फॉर्मेट में होगा.

3. पार्टी का स्ट्रक्चर: बूथ-पंचायत कांग्रेस कमेटी, इंटरमीडिएट कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

4. फॉर्म में थर्ड जेंडर की कैटेगरी जोड़ी गई और कुछ प्रगतिशील बदलाव

5. चुने हुए कांग्रेस के प्रतिनिधि सीधे कांग्रेस कमेटी के सदस्य हो जाएं

6. 6 डेलीगेट्स पर एक सदस्य चुना जाए

7. CWC सदस्यों की संख्या 23 से बढ़ाकर 35 हो, जिसमें 50% आरक्षित हों

8. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा और राज्यसभा में हमारे नेता CWC के सदस्य हों

9. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन किया जाए

10. सदस्यता की फीस ₹10 की जाए

Last Updated : Feb 25, 2023, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details