रायपुर :छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के महाधिवेशन में छोटे-बड़े कुल 85 संशोधन के प्रस्ताव हैं. कांग्रेस पार्टी संगठन में एससी ,एसटी,आदिवासी, पिछड़ों के लिए 50% रिजर्वेशन होगा. इस 50% रिजर्व और 50% बाकी बचे अनरिजर्व में से भी 50% महिलाएं और 50% वो होंगे, जिनकी आयु 50 साल से कम होगी. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की संख्या भी 35 होगी. जिसमें 50 प्रतिशत सीडब्ल्यूसी सदस्य एससी, एसटी, आदिवासी, माइनॉरिटी, यूथ और महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे.
कांग्रेस पार्टी संविधान में क्या बड़े परिवर्तन किए गए हैं.कांग्रेस पार्टी में अब नई इकाइयां बनाई गई है. जिसके तहत अब बूथ कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी, शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी ,इंटरमीडिएट कांग्रेस कमेटी या मंडल कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनेगी. कांग्रेस पार्टी का नया स्वरूप होगा. ब्लॉक ,जिला और प्रदेश स्तर की कार्यकारिणीयों में हर स्तर पर कांग्रेस के चुने हुए सदस्य चाहे वह पंचायत समिति सदस्य हो, जिला परिषद सदस्य हो या अन्य चुने हुए जनप्रतिनिधि, वह ब्लॉक, जिला कांग्रेस के ऑटोमेटिक सदस्य बनेंगे.
6 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी मेंबर :एआईसीसी में अब तक 8 पीसीसी सदस्यों पर पर एक एआईसीसी सदस्य होता था,लेकिन संशोधन के बाद 6 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी मेंबर होगा.अब देश में एआईसीसी सदस्यों की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 होगी.पीसीसी और एआईसीसी सदस्य में अब सहवर्त सदस्यों (Associate Members) की संख्या कुल सदस्यों की संख्या 15% से बढ़ाकर 25% की गई.
ये भी पढ़ें- रेल भेल तेल सेल सब बेच रही है मोदी सरकार, मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा आरोप
कांग्रेस के कॉलम में ट्रांसजेंडर का भी कॉलम : कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे, जिसमें से 50% एससी, एसटी, ओबीसी ,माइनॉरिटी ,यूथ और महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. 1 जनवरी 2025 से कोई पेपर मेंबरशिप कौन नहीं होगी. मेंबरशिप केवल ऑनलाइन होगी. कांग्रेस के फॉर्म में ट्रांसजेंडर का भी कॉलम शामिल होगा. अब तक कांग्रेस के फॉर्म में जिस तरह से सदस्य के पिता का नाम लिखा जाता था, अब उस फॉर्म में सदस्य के मां और पत्नी का नाम भी फॉर्म में भरना होगा.
कांग्रेस महाअधिवेशन में संविधान संशोधन के प्रस्ताव
1. सामाजिक न्याय: दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक को 50% आरक्षण.
2. आधुनिकता के साथ कदम ताल: 1 जनवरी 2025 के बाद पार्टी का डेटा केवल डिजिटल फॉर्मेट में होगा.