रायपुर: देश के सबसे बड़े व्यापारी संगठनों में से एक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शुक्रवार को देश भर में भारत व्यापार बंद का आह्वान किया है. 40 हजार छोटे-बड़े व्यापारिक संगठन पहले ही कैट को समर्थन दे चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी बंद को समर्थन देने का निर्णय लिया है. भारत बंद को कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने सभी जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों को व्यापारियों के बंद के आह्वान को समर्थन देने के निर्देश जारी किए हैं.
कैट ने क्यों किया भारत बंद का आह्वान ?
कैट ने केद्र सरकार के सामने जीएसटी प्रणाली को सरल और युक्तिसंगत बनाने की मांग रखी है. टैक्स स्लैब की समीक्षा करने की भी मांग कैट की ओर से की गई है. कैट ने इसे लेकर सरकार से बात भी की है. कैट ने 26 फरवरी को देशभर में विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे. सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
जीएसटी की खामियों के विरोध में कैट ने शुक्रवार को किया भारत व्यापार बंद का आह्वान
इस बंद में लगभग 40 हजार से अधिक व्यापारी संघ शामिल होंगे. कैट की मांग है कि जीएसटी को सरल बनाया जाना चाहिए. ताकि एक साधारण व्यापारी आसानी से इसका पालन कर सके. जीएसटी पोर्टल पर तकनीकी खामियों को दूर किया जाना जरूरी है, साथ ही तेल की बढ़ती कीमतों और ईवे को लेकर भी बंद का आह्वान किया गया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समर्थन के बाद बंद पर लोगों की नजर रहेगी.