रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए लिखा है कि राहुल जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का ट्विटर अकाउंट लॉक करने के बाद अब कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट भी केंद्र सरकार के कहने पर बंद कर दिया गया है. यह करतूत यह दिखाती है कि किस तरह भाजपा आरएसएस की तरह लोगों की आवाज दबाकर 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रही है.
इससे पहले भी कई बड़े नेताओं का बंद हो चुका है ट्विटर अकाउंट
ट्विटर अकाउंट लॉक करने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया है.