छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट लॉक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी - sushmita dev twitter account locked

कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. इसे लेकर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.

TS Singh Deo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Aug 12, 2021, 11:27 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए लिखा है कि राहुल जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं का ट्विटर अकाउंट लॉक करने के बाद अब कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट भी केंद्र सरकार के कहने पर बंद कर दिया गया है. यह करतूत यह दिखाती है कि किस तरह भाजपा आरएसएस की तरह लोगों की आवाज दबाकर 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रही है.

इससे पहले भी कई बड़े नेताओं का बंद हो चुका है ट्विटर अकाउंट

ट्विटर अकाउंट लॉक करने का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक किया गया है.

झीरम केस की अंतिम सुनवाई आज, पिछली बार हाई कोर्ट नहीं पहुंच सके थे एएसजे

निजता का उल्लंघन करने पर लॉक हुआ था राहुल का ट्विटर अकाउंट

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details