नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपक बैज (Congress MP Deepak Baij) ने बुधवार को लोकसभा में एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं देने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद (Congress MP) ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को बारदाना नहीं देने के कारण किसानों की धान खरीदी (Farmers Buy Paddy) प्रभावित हो रही है.
Congress MP Deepak Baij ने लोकसभा में बारदाना का उठाया मुद्दा - Congress MP Deepak Baij raised issue
कांग्रेस सांसद दीपक बैज (Congress MP Deepak Baij) ने बुधवार को लोकसभा में एक बार फिर छत्तीसगढ़ को बारदाना नहीं देने का मुद्दा उठाया.
![Congress MP Deepak Baij ने लोकसभा में बारदाना का उठाया मुद्दा Congress MP Deepak Baij](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13794704-thumbnail-3x2-grc.jpg)
कांग्रेस सांसद दीपक बैज
कांग्रेस सांसद दीपक बैज
विधानसभा LIVE UPDATE: सदन में गूंजा बारदाना खरीदी, बठेना में 5 मौतों का मामला
दीपक बैज ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केंद्र सरका से आग्रह करता हूं कि छत्तीसगढ़ सरकार को तत्काल बारदाना प्रदान करें. ताकि किसानों की धान खरीदी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.