रायपुर: कांग्रेस विधायक राजधानी के सिविल लाइन थाने पहुंचे है. विधायकों के साथ कई निगम मंडलों के अध्यक्ष और संगठन के नेता भी उनके साथ वहां हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो रही है. जिस पर कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताते हुए सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपकर संबधित आरोपियों के खिलाफ FIR की मांग की है.
कांग्रेसी विधायकों और नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल टिप्पणी के बाद कांग्रेसियों में काफी गुस्सा है. कांग्रेस विधायकों के साथ निगम मंडल के अध्यक्ष और संगठन के नेता देर रात सिविल लाइन थाना पहुंचे. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह (Congress MLA Brihaspati Singh), विधायक कुलदीप जुनेजा (MLA Kuldeep Juneja) समेत कई कांग्रेसी नेता सोशल मीडिया में वायरल हो रही टिप्पणी के खिलाफ FIR की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.