रायपुर: आदिवासी महोत्सव (tribal Festival) को लेकर पूरे देश से छत्तीसगढ़ सरकार समाज के लोगों को आमंत्रित कर रही है. इसके तहत पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) को राज्य सरकार की ओर से 28 अक्टूबर को आयोजित आदिवासी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है. महोत्सव का आमंत्रण पत्र लेकर बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय (MLA Shailesh Pandey) के साथ डिप्टी कलेक्टर हरिओम पांडेय (Deputy Collector Hari Om Pandey) भी गए थे.
आदिवासी महोत्सव 28 को, पंजाब के राज्यपाल-चंडीगढ़ प्रशासक को न्यौता देने पहुंचे शैलेश - Deputy Collector Hari Om Pandey
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित (Banwari Lal Purohit) को राज्य सरकार की ओर से 28 अक्टूबर को आयोजित आदिवासी महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है.
आदिवासी महोत्सव
आदिवासी महोत्सव की पेश की गईं झलकियां
इस दौरान पूर्व में हुए आदिवासी महोत्सव की झलकियां भी पेश की गईं. विधायक शैलेश पांडे ने महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुरोध भी किया कि पंजाब और चंडीगढ़ में जो आदिवासी संस्कृति है, उस संस्कृति के प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के आदिवासी महोत्सव में शामिल करने के लिए उनकी ओर से भी निमंत्रण पेश किया.