रायपुर:बढ़ती महंगाई (Rising inflation) के विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh Congress ) ने मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया. रायपुर में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (Parliamentary SecretaryVikas Upadhyay) के नेतृत्व में कांग्रेस ने धरना दिया. उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ टाटीबंध इलाके में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. चौक की मुख्य हाइवे से जुड़ी सड़क पर बीचो-बीच बैठ गए. इस दौरान वहां मौजूद कांग्रेस नेता दिलीप षडंगी ने गाना गाया. सौ-सौ रुपया गैस है, चूल्हा कैसे जलाए.
हाईवे पर धरना देने के कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई. चक्का जाम के दौरान वहां मौजूद कांग्रेस नेता दिलीप षडंगी ने गाना गाया. दिलीप षडंगी के साथ विकास उपाध्याय सहित अन्य कार्यकर्ता भी सुर से सुर मिलाते हुए गाना गाते नजर आए.
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, कोंडागांव में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में चक्काजाम
गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे...
सौ-सौ रुपया गैस है, चूल्हा कैसे जलाएं,
जनता की चिंता नहीं, कैसे देश चलाएं
महंगाई डायन नोच के खाए
जनता के दुख को कहा नहीं जाए.