रायपुर: सावन आने के बावजूद छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं हो रही, जिसकी वजह से किसान और आम लोग परेशान हो चुकें हैं. आलम यह है कि इलाके के नदी, तलाब भी सूख चुकें हैं. प्रदेश में अकाल की स्थिति बन गई है.
बारिश के लिए कांग्रेस विधायक ने किया यज्ञ इंद्र देव को मानाने के लिए पूजा
रायपुर पश्चिम के कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने एक यज्ञ का आयोजन किया. यह यज्ञ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित शिव मंदिर में किया गया. इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पंडितों ने यज्ञ को संपन्न कराया. इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन भी शामिल हुए और रायपुर सहित प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए भगवान से कामना की.
'सूखे से किसान और आम जनता परेशान'
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि, 'बारिश नहीं होने से किसान और जनता परेशान है. किसान खेत में बुवाई तो कर लिए हैं, लेकिन पानी के अभाव में बीज खराब हो रहा है. हम सब साथियों ने एक साथ मिलकर इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ करवाया.
पिछले साल से कम हुई बारिश
बात दें कि, प्रदेश सहित राजधानी में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई है. पिछले साल की तुलना में इस साल बारिश काफी कम हुई है. कम बारिश की वजह से जहां एक और खेती प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी ओर जनजीवन पर भी इसका खासा असर देखा जा रहा है.