रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार में कांग्रेस के सीनियर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने रिलायंस जिओ का नंबर पोर्ट करवा लिया है. सत्यनारायण शर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा कि हमारे देश के किसान भाइयों ने जिओ और अडानी के सामानों का बहिष्कार करने की मांग की है. उनके इसी आह्वान को समर्थन देते हुए हुए आज मैंने भी अपने जिओ सिम को पोर्ट कराकर एकजुटता का प्रदर्शन किया है. सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वे केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के साथ हैं.
कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रिलायंस का किया बहिष्कार, जिओ का नंबर पोर्ट करवाया - MLA Satyanarayan Sharma boycotted Reliance
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने रिलायंस का बहिष्कार करते हुए अपना जिओ नंबर पोर्ट करा लिया है.
सत्यनारायण शर्मा ने किया रिलायंस का बहिष्कार
अविभाजित मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके अनुभवी विधायकों में से एक सत्यनारायण शर्मा ने सोशल मीडिया पर हैशटैग #supportfarmers#boycottrelianceproduct और #boycottadaniambani का प्रयोग किया है. वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा की इस मुहिम में जुड़ने के साथ ही दूसरे नेताओं ने भी रिलायंस जिओ के बहिष्कार का समर्थन करना शुरू कर दिया है. कई नेताओं ने रिलायंस और अडानी समूह के उत्पादों के बहिष्कार की बात कही है.
पढ़ें:कोरबा : सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर, पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद!