छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : विधायक ने हाईवे अथॉरिटी ऑफिस में जड़ा ताला, अंदर ही बंद रहे अधिकारी - national highway authority of india

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ऑफिस में ताला लगा दिया.

ऑफिस में जड़ा ताला.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:53 AM IST

रायपुर :टाटीबंध में हो रहे लगातार सड़क हादसों को लेकर कांग्रेस विधायक एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय का घेराव किया.

हाईवे अथॉरिटी ऑफिस में विधायक ने जड़ा ताला

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं ने दीवार फांद कर कार्यालय परिसर में प्रवेश किया और तालाबंदी कर दी. इस तालाबंदी के दौरान विभाग के कर्मचारी कार्यालय में ही बंद रहे.

'सड़क का हाल बेहाल'

कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय की मानें तो टाटीबंध चौराहे को ठीक ढंग से नहीं बनाया गया है. सड़कों का हाल बेहाल है. इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. विधायक बताते हैं कि उन्होंने कुछ दिनों पहले अधिकारियों को चेताया था कि चौक की व्यवस्था दुरुस्त की जाए. बावजूद इसके अब तक विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया.

'जल्द लिया जाएगा एक्शन'

वहीं एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर वैभव गोयल ने चौक की व्यवस्था जल्द सुधरवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, 'विभाग के अधिकारी इस मामले को लेकर दिल्ली गए हैं. वहां चर्चा के बाद जल्द ही एक्शन लिया जाएगा'.

आए दिन होते हैं हादसे

बता दें कि टाटीबंध चौराहे पर हादसों का दौर लगातार जारी है. चौक की डिजाइन सही नहीं होने के कारण अंधे मोड की स्थिती बन गई है. इससे आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details