रायपुर: कांग्रेस सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ाए जाने के कारण संगठन चुनाव आगे बढ़ गया है. अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन चुनाव 15 दिन देरी से शुरू होंगे. पहले इस चुनाव की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन सदस्यता अभियान के तारीख 15 दिन बढ़ाए जाने के कारण संगठन चुनाव अब 15 दिन आगे खिसक गया है.
कांग्रेस सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ी - Congress membership extended
कांग्रेस सदस्यता अभियान की तारीख बढ़ाई जाने से कांग्रेस संगठन चुनाव प्रभावित हुआ है. अब 15 दिन देरी से प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भी पढ़ें:धमतरी नगर निगम में भारी हंगामे के बीच 37 लाख 80 हजार रुपये लाभ का बजट पेश
नवंबर 2021 से कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में लगभग 10 लाख सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रखा गया था. इस लक्ष्य छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पहले ही पूरा कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है. इस दौरान लगभग 19 लाख सदस्य बनाए जाने की संभावना है. इसके पहले सदस्यता अभियान की तारीख 31 मार्च रखी गई थी, जिसे 15 अप्रैल कर दिया गया है. इस बार कांग्रेस द्वारा डिजिटल सदस्य भी बनाए जा रहे हैं.
पूर्व में जारी संगठन चुनाव की तारीखों के मुताबिक, एक से 15 अप्रैल के बीच कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यों की सूची प्रकाशित की जानी थी. 15 अप्रैल को सदस्यता अभियान खत्म होने के बाद 25 अप्रैल के बीच सदस्यों की सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव शुरु होंगे. पहले 16 अप्रैल से चुनाव शुरू होने वाले थे, लेकिन अब ये 30 अप्रैल के बाद होंगे. 1 जून से 20 जुलाई तक डीसीसी उसके बाद 10 जुलाई से 20 अगस्त तक पीसीसी की सामान्य सभा चुनी जाएगी. 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.