रायपुर: कांग्रेस सदस्यता अभियान (Congress membership campaign) में तेजी लाई गई है. पिछले दिनों सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने नाराजगी जाहिर (Congress not success in membership campaign ) की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने सदस्यता अभियान पर जोर दिया है. इसका असर भी दिखने लगा है.अब तक कांग्रेस लगभग 7 लाख सदस्य बनाने का दावा कर रही है. जबकि कांग्रेस ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है . कांग्रेस को उम्मीद है कि निर्धारित समय तक 10 लाख से ज्यादा सदस्यों को अभियान से जोड़ दिया जाएगा. यह सदस्यता अभियान 1 नवंबर 2021से चलाया जा रहा है. जो 31 मार्च 2022 तक चलेगा. सदस्यता अभियान के बाद सभी सदस्यों की जानकारी एआईसीसी को भेजी जाएगी.
छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा
छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के सदस्यता अभियान को लेकर तंज (BJP target on Congress membership drive ) कसते हुए कहा है कि, सरकार होने के बावजूद मात्र अब तक 7 लाख सदस्य बना पाए हैं. जबकि हमने पूर्व में चलाए गए भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान 35 लाख सदस्य बनाए थे. इन आंकड़ो में काफी अंतर है. इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस से कोई जुड़ना नहीं चाहता है. वहीं पूर्व में भाजपा के सदस्यों के द्वारा भाजपा को वोट न दिया जाने के कांग्रेस के बयान पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, यह कांग्रेस पार्टी बीजेपी के खिलाफ झूठ फैला रही है.
कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम
कांग्रेस ने सदस्यता अभियान में किया अच्छा प्रदर्शन
पिछली बार के सदस्यता अभियान के आंकड़े को कांग्रेस इस बार पार कर चुकी है. पिछली बार जब सदस्यता अभियान चलाया गया था, तो उस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल थे. उनके नेतृत्व में प्रदेश में 6 लाख 24 हजार नए सदस्य बनाए गए थे. जबकि वर्तमान में इस आंकड़े को पार करते हुए कांग्रेस ने लगभग 7 लाख सदस्य बनाने का दावा किया है.