रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जारी है. बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है. इसके अलावा पीएल पुनिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और भी कई आवश्यक निर्देश दिए हैं.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्ष, जिला प्रभारी पदाधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेस नेता शामिल हैं. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं.