रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से रायपुर लौट आए हैं. सीएम शनिवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए थे. दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. पांच घंटे तक चली बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनाने पर मंथन किया गया. इस बैठक में राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला भी मौजूद रहे.
बैठक के बाद दिल्ली से रायपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल: दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के बाद रविवार की रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहां कि एआईसीसी के द्वारा उन्हें हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान चर्चा की गई कि किस प्रकार संगठन के साथ मतदाताओं के बीच जाना है. किन किन मुद्दों को लेकर जाना इन सभी विषयों पर चर्चा हुई है.
सीएम बघेल को बनाया गया हिमाचल प्रदेश का पर्यवेक्षक: बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने सीएम भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है. सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. सचिन पायलट चुनाव के लिए रणनीति बनाएंगे और कांग्रेस आलाकमान को रिपोर्ट करेंगे. पायलट के साथ पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को भी अटैच किया गया है. हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य है. कांग्रेस यहां भाजपा के किले में सेंध लगाना चाहती है.यही वजह है कि कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक और सचिन पायलट को पर्यवेक्षक बनाया है. हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का ट्रेंड रहा है. कांग्रेस पार्टी इसी ट्रेंड के भरोसे हिमाचल प्रदेश का चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी है.