रायपुर:छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. महिला कांग्रेस का आरोप है कि नरेंद्र मोदी के गलत नीति के कारण महंगाई बेलगाम हुई है. महिलाओं ने अपने हाथों में महंगाई के खिलाफ स्लोगन लिखे तख्तियां पकड़ रखी थी. केंद्र की मोदी सरकार से डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम कम करने की अपील की. महिला कांग्रेस ने रैली के बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
कांग्रेस महिला मोर्चा ने मोदी सरकार और महंगाई के खिलाफ रैली निकाली पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से चौतरफा बढ़ी महंगाई , लोगों का बजट बिगड़ा
महिलाओं ने काले कपड़े और सिर पर काली पट्टी बांधकर मोदी सरकार का विरोध किया. महिलाओं ने एक ठेले पर गाड़ी रखा और दूसरे ठेले पर प्याज, दाल और तेल सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को रखा. उनकी कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर विरोध दर्ज कराया. महिलाओं ने सिर पर गैस सिलेंडर लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया.
कमरतोड़ महंगाई: 'कुंभकर्णी नींद में सो रही केंद्र की मोदी सरकार'
कमरतोड़ महंगाई ने बढ़ाई परेशानी
महिलाओं ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए प्रोटेस्ट किया. महिलाओं ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई नहीं दे रहा है. वह अभी भी सो रहे हैं, उन्हें जगाने के लिए हम ढोल-नगाड़े के साथ निकले हैं. कमरतोड़ महंगाई लोगों को परेशान कर रही है.
फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर बोला हमला
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई ने महिलाओं के आंसू निकाल दी है. पीएम मोदी को अब महिलाओं के आंसू नहीं दिखाई दे रहे हैं. सांसद छाया वर्मा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब पूर्व में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उस दौरान भाजपा पेट्रोल- डीजल और गैस के दाम बढ़ने पर सड़क पर उतर आई थी. अब भाजपा और उनके कार्यकर्ता दिखाई नहीं दे रहे हैं.
महिलाओं ने की केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग
महिलाओं ने कहा कि जल्द से जल्द बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में कटौती की जाए ताकि उनके घरों का बजट न बिगड़े. प्रदर्शन के बाद महिला कांग्रेस ने रैली निकाली. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में कमी किए जाने की मांग की है.