रायपुर:कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक आरक्षण पर संग्राम का रूप अख्तियार कर लिया है. Congress maha rally in Raipur on reservation कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल इस बिल को जानबूझकर टाल रही है. कई बार सीएम भूपेश बघेल भी इस मुद्दे पर राज्यपाल को घेर चुके हैं. कुमारी शैलजा इस रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली से सुबह रायपुर पहुंचेंगी. Congress state incharge Kumari Selja उसके बाद दोपहर 12 बजे से वह रैली में शिरकत करेंगी. यह रैली साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित की गई है. इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रायपुर के लिए कूच कर चुके हैं वह देर रात रायपुर पहुंच जाएंगे.
करीब एक लाख लोगों को जुटाने का दावा: कांग्रेस का दावा है कि इस महारैली में करीब एक लाख कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "जन अधिकार महारैली में प्रदेश भर से सर्वसमाज के एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इर रैली के जरिए हम बीजेपी की राजनीति को बेनकाब करेंगे. विधानसभा से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल को अविलंब हस्ताक्षर करने चाहिए"