रायपुर : पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रदेश में सड़कों की स्थिति , शराबबंदी , बेरोजगारों को रोजगार , वनवासियों के अधिकार हनन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. रमन सिंह ने कहा " 2 दिन पहले मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि सड़कें अगर खराब हैं तो उसके लिए जिम्मेदार डॉ रमन सिंह हैं." इस पर डॉ रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर पलटवार करते हुए (Raman singh attacks on bhupesh baghel in raipur) कहा " मैंने तो 11 हजार किलोमीटर सड़कें बनवाई अब मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने पिछले 4 सालों में कितनी सड़कें बनाई हैं. आज गांव-गांव में एक ही कहावत गूंज रहा है लबरा के डबरा"
Raman singh attacks on bhupesh baghel :शराबबंदी पर झूठ बोल रही कांग्रेस, तीन देवियों का किया अपमान - सीएम भूपेश बघेल
Raman singh attacks on bhupesh baghel पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है. सड़क और शराबबंदी पर रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जन घोषणा पत्र को मन घोषणा पत्र बना लिया है.नवरात्रि के समय झूठ बोलकर एक नहीं तीन देवियों का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें-अध्यक्ष चुनाव पर सीएम भूपेश का बीजेपी पर वार, महंगाई पर भी घेरा
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " गंगाजल सामने रखकर, डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के धाम से जन घोषणा पत्र का वादा करने वाली इस कांग्रेस सरकार ने नवरात्रि के पावन पर्व पर शराबबंदी के मुद्दे से पीछे हटते हुए ना केवल बमलेश्वरी माता और गंगा मैया का अपमान किया है बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी को भी अपमानित करने का कार्य किया है. नवरात्र के दौरान 3 माताओं को अपमानित करने वाली यह कांग्रेस पार्टी अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है. हकीकत ये है कि जिसे भूपेश बघेल और उनकी सरकार चुनाव से पहले "जन घोषणा पत्र" कहती थी आज वह भूपेश बघेल का "मन घोषणा पत्र" बनकर रह गया है, जिसमें वो जब चाहे कोई वादा जोड़ लें और जब चाहे कोई वादा निकाल सकते हैं.''